Home
About Us
About Us
Prospectus
Message
Principal's Message
Manager's Message
Students Zone
नियम एवं निर्देश
विद्यालय का पोषाक
Events
Fee Structure
Transfer Certificate
Gallery
Photo Gallery
Video Gallery
Media Gallery
Achievements
Achievements
Contact Us
Mail Us
Write Us
Join Us
नियम एवं निर्देश
माता-पिता, अभिभावक एवं बच्चों के लिए सामान्य नियम एवं निर्देश:
सभी बच्चे समय पर विद्यालय में प्रवेश करेंगे।
क्लास के समय कोई भी अभिभावक किसी शिक्षक-शिक्षिका या विद्यार्थी से मुलाकात नहीं कर सकते हैं।
क्लास के समय कोई भी माता-पिता या अभिभावक किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को फोन नहीं करेंगे। (शिक्षक-शिक्षिकाओं का फोन ऑफिस में जमा रहता है)
माता-पिता या अभिभावक प्रतिदिन किताब, कॉपी, गृहकार्य, वर्गकार्य एवं दैनिक (डायरी) का अवलोकन एक बार अवश्य करेंगे।
माता-पिता या अभिभावक से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने बच्चों का किताब एवं कॉपी प्रतिदिन के रुटीन या समय-सारणी के अनुसार विद्यालय भेजेंगे।
विद्यालय प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों का विद्यालय में रहना अनिवार्य है इसलिए विद्यार्थी के प्रार्थना से दस मिनट पूर्व प्रवेश करेंगे।
प्रत्येक दिन विद्यालय पोशाक पहनकर आना अनिवार्य है। शनिवार एवं बुधवार को सभी विद्यार्थी हाउस पोशाक (House Uniform) पहन कर विद्यालय आयेंगे।
बीमारी या अन्य किसी नितांत आवश्यक कारणों के बिना, किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने की अनुमति विद्यालय नहीं देती।
जो भी वस्तुएँ जैसे - किताब, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, बैग, टिफीन बाक्स आदि, जो विद्यार्थी विद्यालय में लाते हैं उनमें उस विद्यार्थी का नाम अंकित होना जरुरी है।
विद्यालय में पानी का बोतल लाना जरूरी है।
माता-पिता या अभिभावक या विद्यार्थियों को सभी किताब एवं कॉपियों पर सत्र प्रारंभ में जिल्द (कवर) अवश्य लगाना चाहिए। 12. किसी भी तरह की बात या शिकायत रहने पर माता-पिता या अभिभावक स्वयं विद्यालय के प्राचार्य से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे, किसी भीड़ या समूह को साथ लाकर नहीं ।
विद्यार्थियों को कोई भी कीमती सामान विद्यालय में लाना वर्जित है। सामान एक बार ऑफिस में जमा हो जाने के बाद वह सामान वापस नहीं किया जाएगा।
विद्यालय पोशाक छोड़कर अन्य पोशाक पहनना वर्जित है । 15. किसी भी विद्यार्थी का विद्यालय में बार-बार अनुशासनहीनता क्षम्य नहीं होगी और विद्यार्थी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। जो सस्पेशन से लेकर विद्यालय से निष्कासन तक हो सकती है।
खेल-कूद के दौरान अगर किसी विद्यार्थी को चोट लगती है तो उसकी सम्पूर्ण उपचार की जिम्मेदारी विद्यालय या विद्यालय प्रबंधन पर नहीं होगी। विद्यालय केवल तत्कालिक प्राथमिक उपचार करेगी।
प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति की सूचना माता-पिता या अभिभावक के मोबाईल पर प्रेसित की जाती है इसलिए माता- पिता एवं अभिभावकों से अपेक्षित है कि वे नामांकन के समय सही मोबाईल नम्बर विद्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
टिफिन बॉक्स में घर में तैयार भोज्य सामाग्री लाना बेहतर होता है। माता-पिता एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वे मैगी, चाउमीन आदि जंक फूड भेजने से परहेज करें।