नियम एवं निर्देश

माता-पिता, अभिभावक एवं बच्चों के लिए सामान्य नियम एवं निर्देश:

  • सभी बच्चे समय पर विद्यालय में प्रवेश करेंगे।
  • क्लास के समय कोई भी अभिभावक किसी शिक्षक-शिक्षिका या विद्यार्थी से मुलाकात नहीं कर सकते हैं।
  • क्लास के समय कोई भी माता-पिता या अभिभावक किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को फोन नहीं करेंगे। (शिक्षक-शिक्षिकाओं का फोन ऑफिस में जमा रहता है)
  • माता-पिता या अभिभावक प्रतिदिन किताब, कॉपी, गृहकार्य, वर्गकार्य एवं दैनिक (डायरी) का अवलोकन एक बार अवश्य करेंगे।
  • माता-पिता या अभिभावक से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने बच्चों का किताब एवं कॉपी प्रतिदिन के रुटीन या समय-सारणी के अनुसार विद्यालय भेजेंगे।
  • विद्यालय प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों का विद्यालय में रहना अनिवार्य है इसलिए विद्यार्थी के प्रार्थना से दस मिनट पूर्व प्रवेश करेंगे।
  • प्रत्येक दिन विद्यालय पोशाक पहनकर आना अनिवार्य है। शनिवार एवं बुधवार को सभी विद्यार्थी हाउस पोशाक (House Uniform) पहन कर विद्यालय आयेंगे।
  • बीमारी या अन्य किसी नितांत आवश्यक कारणों के बिना, किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने की अनुमति विद्यालय नहीं देती।
  • जो भी वस्तुएँ जैसे - किताब, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, बैग, टिफीन बाक्स आदि, जो विद्यार्थी विद्यालय में लाते हैं उनमें उस विद्यार्थी का नाम अंकित होना जरुरी है।
  • विद्यालय में पानी का बोतल लाना जरूरी है।
  • माता-पिता या अभिभावक या विद्यार्थियों को सभी किताब एवं कॉपियों पर सत्र प्रारंभ में जिल्द (कवर) अवश्य लगाना चाहिए। 12. किसी भी तरह की बात या शिकायत रहने पर माता-पिता या अभिभावक स्वयं विद्यालय के प्राचार्य से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे, किसी भीड़ या समूह को साथ लाकर नहीं ।
  • विद्यार्थियों को कोई भी कीमती सामान विद्यालय में लाना वर्जित है। सामान एक बार ऑफिस में जमा हो जाने के बाद वह सामान वापस नहीं किया जाएगा।
  • विद्यालय पोशाक छोड़कर अन्य पोशाक पहनना वर्जित है । 15. किसी भी विद्यार्थी का विद्यालय में बार-बार अनुशासनहीनता क्षम्य नहीं होगी और विद्यार्थी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। जो सस्पेशन से लेकर विद्यालय से निष्कासन तक हो सकती है।
  • खेल-कूद के दौरान अगर किसी विद्यार्थी को चोट लगती है तो उसकी सम्पूर्ण उपचार की जिम्मेदारी विद्यालय या विद्यालय प्रबंधन पर नहीं होगी। विद्यालय केवल तत्कालिक प्राथमिक उपचार करेगी।
  • प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति की सूचना माता-पिता या अभिभावक के मोबाईल पर प्रेसित की जाती है इसलिए माता- पिता एवं अभिभावकों से अपेक्षित है कि वे नामांकन के समय सही मोबाईल नम्बर विद्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
  • टिफिन बॉक्स में घर में तैयार भोज्य सामाग्री लाना बेहतर होता है। माता-पिता एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वे मैगी, चाउमीन आदि जंक फूड भेजने से परहेज करें।